मैं तेरी हो नहीं सकती
है सागर से बड़ा होना , नदी सा बह नहीं सकती
तेरी खुशियों में ही जीवन लुटाना सह नहीं सकती
मुझे तुम एक हंसीं सा ख्वाब कह के कैद मत करना
फकत एक ख्वाब बनके आँख में तेरी रह नहीं सकती
हज़ारो ख्वाब मैने भी मेरी आँखों में है पाले
मेरे ख्वाबो तो बिन पूरा किये मैं रह नहीं सकती
हैं कितनी चाहतें मेरी, बहुत कुछ है मुझे करना
मैं तेरा प्यार बनके बस ये जीवन जी नहीं सकती
मुझे उड़ना है, छूना है, मेरे आकाश को एक दिन
तुम्हारा चाँद बनके इस जमी पे रह नहीं सकती
मुझे फूलो सा कहते हो, मगर सुन लो जरा तुम भी
मुझे संघर्ष है करना मैं कोमल हो नहीं सकती
है मुझसे प्यार तुम को तो चले आओ मेरे संग तुम
मुझे हस्ती बनानी है, मैं साया बन नहीं सकती
क्यों बाते जान देने की, जो देना है तो जीवन दो
ये जीवन है मिला मुश्किल से इसको खो नहीं सकती
तेरी ये नींद है काफूर, मुझे पाना है लक्ष्य जो
बिन हासिल किये मेरा लक्ष, मैं अब सो नहीं सकती
मुझे चाहत बना के दिल में रख न पाओगे अब तुम
मेरी हैं चाहते लाखो, मैं चाहत हो नहीं सकती
मेरा ये धेय नहीं है दिल में तेरे घर बनाने का
बहुत कुछ है मुझे करना मैं तेरी हो नहीं सकती
मेरा जो साथ चाहो तुम, मेरे ही साथ में चलना
तेरी गलियों का रास्ता ले, मैं मंज़िल खो नहीं सकती
फकत एक ख्वाब बनके आँख में तेरी रह नहीं सकती
हज़ारो ख्वाब मैने भी मेरी आँखों में है पाले
मेरे ख्वाबो तो बिन पूरा किये मैं रह नहीं सकती
हैं कितनी चाहतें मेरी, बहुत कुछ है मुझे करना
मैं तेरा प्यार बनके बस ये जीवन जी नहीं सकती
मुझे उड़ना है, छूना है, मेरे आकाश को एक दिन
तुम्हारा चाँद बनके इस जमी पे रह नहीं सकती
मुझे फूलो सा कहते हो, मगर सुन लो जरा तुम भी
मुझे संघर्ष है करना मैं कोमल हो नहीं सकती
है मुझसे प्यार तुम को तो चले आओ मेरे संग तुम
मुझे हस्ती बनानी है, मैं साया बन नहीं सकती
क्यों बाते जान देने की, जो देना है तो जीवन दो
ये जीवन है मिला मुश्किल से इसको खो नहीं सकती
तेरी ये नींद है काफूर, मुझे पाना है लक्ष्य जो
बिन हासिल किये मेरा लक्ष, मैं अब सो नहीं सकती
मुझे चाहत बना के दिल में रख न पाओगे अब तुम
मेरी हैं चाहते लाखो, मैं चाहत हो नहीं सकती
मेरा ये धेय नहीं है दिल में तेरे घर बनाने का
बहुत कुछ है मुझे करना मैं तेरी हो नहीं सकती
मेरा जो साथ चाहो तुम, मेरे ही साथ में चलना
तेरी गलियों का रास्ता ले, मैं मंज़िल खो नहीं सकती
Comments
Post a Comment