नौका पार लगनी है
तूफानों को चीर, हो गंभीर
नौका पार लगनी है
डर को तू संहार, मत तू हार
नौका पार लगनी है
इच्छा कर बलवान, ले तू ठान
नौका पार लगनी है
तीखी धूप का हो वार, तन बेजार
नौका पार लगनी है
किस्मत को ललकार, कर ऐलान
नौका पार लगनी है
नौका पार लगनी है
बन खुद का तारणहार, लहरें तार
नौका पार लगनी है
सागर को तू मोड़, सीमा तोड़
नौका पार लगनी है
दूरी मत ये माप, नज़ारे गाड़
नौका पार लगनी है
Comments
Post a Comment