जीवन का गाड़ित। ..
जीवन का गाडित ये कैसा है
जीवन का गणित ये कैसा है
जोड़ घटा की दौड़ मे
कुछ गुना बना लूँ
हर तरफ यही तो भाग है
हर तरफ यही तो भाग है
भाग से क्या क्या भाग हो गया
क्या इसका तुमको अंदाज है?
ये क्या अंको का खेल है
तुमको बतला दूँ
जीवन का गणित ये कैसा है
तुमको समझा दूँ
दिल जोड़ो खुशियां गुना बढ़ा लो
घटा दूरियां प्यार बढ़ा लो
जब दिल जुड़ते है गम घटते है
जब साथ हो सबका हम बढ़ते है
भाग भी उसको गुना करेगा
मेहनत से जब हम बढ़ते है
जीवन का गणित कुछ ऐसा है
तुमको समझा दूँ
हर तरफ यही तो भाग है
हर तरफ यही तो भाग है
भाग से क्या क्या भाग हो गया
ये क्या अंको का खेल है
तुमको बतला दूँ
जीवन का गणित ये कैसा है
तुमको समझा दूँ
दिल जोड़ो खुशियां गुना बढ़ा लो
घटा दूरियां प्यार बढ़ा लो
जब दिल जुड़ते है गम घटते है
जब साथ हो सबका हम बढ़ते है
भाग भी उसको गुना करेगा
मेहनत से जब हम बढ़ते है
जीवन का गणित कुछ ऐसा है
तुमको समझा दूँ
जीवन का गणित कुछ ऐसा है
तुमको समझा दूँ
Comments
Post a Comment