जरूरी है
प्यार को बढ़ाने के लिए माना कि रहना थोड़ा सा पास जरूरी है
पर प्यार बना रहे हैं इसलिए कभी कभी दूरी का एहसास जरूरी है
सच से बहुत परे ही सही, पर आंखो में थोड़े से ख्वाब जरूरी है
और जिंदा रहने को झूठी ही सही, एकउम्मीद, एक आस जरूरी है
ठंडे मटके के पानी का मजा चाहिए तो, तपती धूप में चंद लम्हात जरूरी है
खुशी महसूस करनी है तो जनाब दर्द से जरा सी पहचान जरूरी है
हार को जीत में बदलना हो तो, थोड़ा जज्बा, थोड़ा विश्वास जरूरी है
भगवान तो माफ़ कर देंगे, पर गलतियों के लिए किसी का होना इंसान जरूरी है
कल तेरी लकीर बड़ी लगे इसलिय मेरा छोटी लकीर होना आज जरूरी है
राम को राम बनाने के लिए, यहाँ अत्याचारी रावण राज जरूरी है।
क्या करोगे यूँ खुली किताब सा हो कर, बात बढ़ने को कुछ तो राज जरूरी है
(यूँ तो खुली किताब सी हूं, पर बात बढ़ाने को कुछ राज़ जरूरी है)
जिंदगी का सफर अकेला नहीं कटता , कोई हम नवा , कोई हमराज जरूरी है।
मैं यारो का यार हूँ , महफिलो की जान हूँ , कइयों का खास हूं
पर मुझे भी दिल लगाने के लिए इस जहाँ में एक, कोई तो मेरा खास जरूरी है।
समझदारी से दुनिया चलती है, माना नफा नुक्सान का हिसाब किताब जरूरी है
पर बदलाव नापतोल कर नहीं आता, इसके लिए निधि जूनून बेहिसाब जरूरी है
~ kavitaNidhi
Comments
Post a Comment