ये वो है जो मुझे मेरे देश से जोड़ती है
ये वो है जो मुझे यहाँ के जनमानस से जोड़ती है
मैं चाहें कितने ही देश घूम आऊं
ये मुझे मेरी मिटटी की खुशबू से जोड़ती है
ये मुझे मेरे बचपन की यादों से जोड़ती है
मेरे बाबा की नसीहतों और माँ की लोरी से जोड़ती है
मैं चाहें कितनी और भाषा बोल लू
हिंदी मेरे ख्वाबो की भाषा है ये मुझे मुझ से जोड़ती है
Comments
Post a Comment