सोचती हूँ अक्सर,
ये कौन बताता है क्या सही है और क्या नहीं
they say, intelligent girls dolls से नहीं खेलती
intelligent girls makeup नहीं करती
दिखती अच्छी है तो जरूर ये Bimbo ही होगी
Boys से overfriendly तो character less होगी
ये आखिर
हैं कौन जो बताते हैं की क्या सही है और क्या नहीं
इतनी ambitious है तो अच्छी माँ क्या बनेगी
खाना बनाना नहीं जानती घर क्या संभालेगी
logical hai है तो फिर dominate ही करेगी
और अगर कमाती है तो किसी की नहीं सुनेगी
अरे
ये हैं कौन जो बताते है क्या सही है क्या नहीं
कभी देखे हैं पेड़ो के पत्ते, my सब एक जैसे होते हैं
अलग रंगो और खुशबू के हों, पर फूल तो फूल ही होते है
उन्हें कोई नहीं बताता,
किस तरह का होना सही है और किस तरह नहीं
हम लड़किया भी कुछ ऐसी ही हैं किसी भी तरह हो सकती हैं
अलग स्वाभाव और अलग choices भी रख सकती हैं
क्यों कोई बताये क़ि क्या सही है क्या नहीं
जरूरी नहीं है हर चीज़ को सही गलत में बांधना
किसी को उसकी personality and choices से आंकना
मैंने देखा है माँ को ऑफिस के साथ kids की best care करते
मैंने देखा है logical girls को better तरीके से घर mange करते
मैंने देखा है so called dominating wives को husband की help करते
मैंने देखा है ज्यादा कमा कर भी घर में properly adjust करते
और हाँ मैंने देखा है beauty with extra brain
Guys u know makeup and grooming also needs a brain
So pls stop judging us.
हम जो भी है वही हैं और सही हैं
हम जो भी है वही हैं और सही हैं
Comments
Post a Comment