मेरी याद तो आएगी



उठेगा एक तूफ़ान,  नज़र तेरी भी डब डबायेगी
देख लेना तुझे भी कभी, मेरी याद तो आएगी

चाहे भरलो तुम कितने भी रंग इस दिल में
मेरे प्यार की लाली कभी तो इन होठो पे मुस्कराएगी

देख लेना तुझे भी कभी, मेरी याद तो आएगी.....

बड़ी बेफिक्री से जाते हो जिन महफ़िलो में अक्सर
यही महफ़िलें मेरी याद भूलाने को खींच लाएंगी

देख लेना इस कदर तुझे, मेरी याद जब आएगी....

ना होगा eye shadow , न तू ये eyeliner लगाएगी
आँखों में काजल और हाथो में तू चूड़ियां खनकायेगी

देख लेना तुझे जब भी कभी, मेरी याद आएगी.....

जिनके ख्वाबो में खोयी है और कहती है जिन्हे अपना
जब एक दिन उन्हें तेरी हर बात भूल जाएगी

देख लेना तुझे उस दिन  मेरी याद तो आएगी.......

Comments

Popular posts from this blog

Kavita- मैं राम लिखूंगी

चाय

मन मेरा बेचैन है