जरूरी है
प्यार को बढ़ाने के लिए माना कि रहना थोड़ा सा पास जरूरी है पर प्यार बना रहे हैं इसलिए कभी कभी दूरी का एहसास जरूरी है सच से बहुत परे ही सही , पर आंखो में थोड़े से ख्वाब जरूरी है और जिंदा रहने को झूठी ही सही , एकउम्मीद , एक आस जरूरी है ठंडे मटके के पानी का मजा चाहिए तो, तपती धूप में चंद लम्हात जरूरी है खुशी महसूस करनी है तो जनाब दर्द से जरा सी पहचान जरूरी है हार को जीत में बदलना हो तो, थोड़ा जज्बा, थोड़ा विश्वास जरूरी है भगवान तो माफ़ कर देंगे ,...