जिंदा रखना है
देखना दिल मासूम रहे चाहे चेहरा संजीदा रखना
अपने अंदर के बच्चों को तुम हमेशा जिंदा रखना है
चीनी के मेरीज हो तो मिठाईयां कम चखना
चॉकलेट और टॉफी को भी जरा दूर रखना
मगर अपने अंदर के बच्चों को तुम हमेशा जिंदा रखना है
खेल ना पाओ ना सही शौक भले चुनिंदा रखना
उम्र नींद ले जाए जाने दो, पर ख्वाबो को उठता परिंदा रखना
कुछ भी हो अपने अंदर के बच्चों को तुम हमेशा जिंदा रखना है
नज़रो से साफ दिखे या न दिखे, पर दिल तुम साफ सुथरा रखना
जीने की चाहे वजहा न मिले, पर बहाने बड़े और उम्दा रखना
अपने अंदर के बच्चों को तुम हमेशा जिंदा रखना
Comments
Post a Comment