Chod andhiyara

 

छोड़ अँधियारा सभी आज उजाला करके

दिल को छू ले जो तेरे गीतों का वादा करके 

आएंगे मिलने को हम तुमसे अभी शाम ढले 

तुम भी चले आना यहाँ कोई बहाना करके 



छोड़ अँधियारा सभी आज उजाला करके

बैठे हैं आज यहाँ हम तेरी रहें तकते 

इस तरह इंतज़ार तेरा करू देर तलक 

तुम भी चले आना यहाँ कोई बहाना करके 



बासुरी सी मैं बजूं लग के अधरों से तेरे 

बहूँ संगीत सी मैं जो तेरी ऊँगली थिरके 

छोड़ न जाना मुझे तुम यूं बेगाना करके 

अपने इस प्यार में मीरा सा दीवाना करके 



तुझमे ही खोयी हूँ और तुझमे ही उलझी हूँ मैं 

इस तरह प्यार में तप के तेरे झुलसी हूँ मैं 


मेरी धरकन को छु लो तुम, मन मेरा सुलझा भी दो 

मुझे बंध जाओ तुम,  खुद को उलझा भी दो 


एक लगन खुद में भी लौ सी कोई सुलगा करके 



अपने हाथो से आके मुझको जरा सुलझा दे 

बांध बंधन में मुझे खुद को भी तू उलझा दे 

वार्ना तू खुद को भी मुझमे ही अब तो उलझा दे 














Comments

Popular posts from this blog

Kavita- मैं राम लिखूंगी

चाय

मन मेरा बेचैन है