आवाज़ दे देना
मेरे एहसास को तुम गीत में अलफ़ाज़ दे देना
मैं जाऊं दूर तो तुम रोक कर आवाज़ दे देना
इन्ही मुश्किल से रास्तो पे जो खो जाऊं मैं एक दिन तो
पता तुम याद रखना मंजिलो का साथ दे देना
कटे दिन धूप में चाहे बड़ी मुश्किल से मेरा पर
मैं जिसमे चैन से सोऊँ बस ऐसी रात दे देना
मेरा दिल प्यास से तड़पा बहुत है अब तलक सागर
मैं जिसमे डूब के नाचू वो तुम बरसात दे देना
न मांगूंगी मैं तुमसे ज़िन्दगी का साथ ओ हमदम
मेरे हाथो में बस तुम आज अपना हाथ दे देना
मुझे बक्शी है इज्जत हर तरफ लोग ने वैसे तो
मगर ख्वाइश है थोड़े प्यार की तुम प्यार दे देना
बहारे तो बहुत सी आके गुजरी हैं ये गुलशन से
गुजरना तुम मगर यूँ ज़िन्दगी गुलज़ार कर देना
हूँ जिन्दा मैं अभी तक बस तेरी इस याद के खातिर
वो खोयी सी तुम्हारी है छवि, आकार दे देना
बड़ी बेचैन सी आँखे है टूटी सी है ये धड़कन
मेरी सांसो को तुम आके जरा विराम/ आराम दे देना
कि लाना हाथ में पीले डहलिया फूल अपने तुम
मेरी मैयत पे आ के बस ये एक सौगात दे देना
Comments
Post a Comment