Posts

Showing posts from March, 2024

हद से आगे

ख़ुद को मैंने बदल कर भी देखा तेरे आइने मे उतर कर भी देखा मुझमें मैं को मिटा कर के मैने सनम तुझसा खुद को बनाकर भी देखा प्यार की एक झलक को आँखों में तेरी अपना वजूद, फ़ना करके भी देखा मिटने से पहले तड़पना था बाकी अश्क को एक नामी को तरसते भी देखा जिस्म को दर्द होता नहीं आजकल दर्द में रूह को अब सिसकते है देखा क्या और हारूँ जो तुझको मैं पा लूँ  क्या कुछ नहीं आजमा के है देखा बेवफ़ाई नहीं उनकी फ़ितरत में लेकिन वफ़ा मैंने उनको सिखा के भी  देखा प्यार आता नहीं उनको करना किसी से मैंने भी  सोचो, कि क्या उनमे देखा ~kavitaNidhi प्यार लौटा है मेरा टकराके जख्मी सीने में दिल उनके पत्थर का देखा चाहती हूं सख्त उनसा करलूं  मैं खुद को मगर मोम सा दिल पिंघलते है देखा नहीं था ये आसान हदे पार करना हदो    से भी आगे निकल कर है देखा ख़ुद को यू मैंने बदल कर भी देखा आइने मे तेरे यूँ  उतर कर भी देखा...