जूता पुराण
जूता पुराण ~kavita nidhi आज मंदिर की पौड़ी पे बैठे नज़र गयी अनगिनत जूतों पर रंग बिरंगे नए पुराने , कुछ बड़े , कुछ छोटे , कुछ सॉफ्ट हैं और कुछ हार्ड हैं मानिये जनाब ये जूते नहीं पहनने वाले के आधार कार्ड है वो चमकदार महंगा लेदर का , एक भी सिलवट नहीं है उस पर पर पहनने वाले का माथा सिलवटों भरा जरूर होगा ये जरूर किसी अमीर आदमी का रहा होगा और एक ये देखिये फटे तले वाला जाने किसने इसे घिसा होगा जरूर कोई इसे पहन बड़ा ...