Posts

Showing posts from July, 2024

Double standard

आज घर में काम बहुत है,आज ऑफिस मत जाना जाओगी भी तो सुनो,थोड़ा देर से जाना देखो किसी भी तरह मैनेज करो,घर की जिम्मेदारी है मम्मी पापा आ रहे हैं,ठीक से निभानी है पति ऑफिस निकल जाता है, और काम में व्यस्त हो जाता है ऑफिस में अपनी देर से आने वाली  सहकर्मी पर ख़ूब चिल्लाता है, ये सब बहाने यहां नहीं चलेंगे, ऐसा उसे समझा है फ़िर लंच टेबल पर जब वही सहकर्मी का ज़िक्र आता है, “ये औरते कुछ काम की नहीं होती”, अपनी frustration दोस्त को सुनाता    है  किस तरह वो बिन बताये छुट्टियाँ करती हैं,और कभी यूँ ही लेट आती है, इस पर भी चर्चा करता है वही आज पत्नी के ऑफिस में एक ऐसी ही चर्चा जारी है  पात्र अलग है पर नज़रिया वही है,औरतों का ये संघर्ष हर जगह जारी है.

पान का बीड़ा

बड़े प्यार से लपेट कर बातों को ऐसे परोसते हैं  जैसे पान का बीड़ा बाँध रहें हो।  और हम भी खामोशी से सर हिलाकर यू मुस्कुराते हैं  जैसे मुँह में वही पान    चाब रहें हो।  बड़े इत्मिनान से लगा रहे हो चुना कत्था,  तुम सुपारी    तो ऐसे काटते हो प्यार से,  जैसे गोया हमारा उल्लू काट रहे हो बहुत ना सही पर थोड़े समझदार  हम भी हो गए हैं  अब,  पान खा के सुपारी थूक देतें हैं.  जानते हैं ये पान तुम यूँ ही  फ्री क्यों बाँट   रहे हो।